7th Pay Commission: 18 Months DA Arrears Soon! The amount will come in 2,18,200 salary

7th Pay Commission: 18 महीने का DA एरियर जल्द! 2,18,200 सैलरी में आएगी रकम.. जानिए नया अपडेट

7th Pay Commission: 18 Months DA Arrears Soon! The amount will come in 2,18,200 salary

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : December 29, 2021/2:39 pm IST

7th Pay Commission Big Update: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 18 महीनों से पेंडिंग DA जारी करने का फैसला अभी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही होने की उम्मीद है। ऐसी उम्मीद है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बकाया पर केंद्रीय कैबिनेट की अगली बैठक में फैसला हो सकता है।

पढ़ें- कार नहीं अभेद्य किला, पीएम मोदी की नई सवारी.. बम धमाकों, गोलियों की बारिश और गैस हमले में भी रखेगी सेफ!

कैबिनेट परिषद पिछले 18 माह से लंबित DA बकाया को एक ही किश्त में देकर निपटाने का प्लान कर रही है। वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की जल्द ही बैठक होगी। इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होने की संभावना है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

लेवल-1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा। संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि महंगाई भत्ता (DA) बहाल किया जा रहा है।

पढ़ें- अनुदेशकों का मानदेय 2 हजार बढ़ाया, रसोइयों को साल में दो बार साड़ी सहित बीमा कवर, योगी सरकार का बड़ा फैसला

सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है।

पढ़ें- ITR सत्यापन की डेट बढ़ी.. आयकर विभाग ने अब फरवरी 2022 तक का वक्त दिया

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है। महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन किया जाता है।