नई दिल्ली | RRB की NTPC की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है! रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड जल्द ही भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के लिए एजेंसी को नियुक्त करेगा, और इसके लिए ओपन टेंडर निकाला जाएगा। रेवले के एक अधिकारी का कहना है कि भर्ती परीक्षा के लिए एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया में 1 से 2 महीने का समय लग सकता है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीपीसी परीक्षा की तारीख का ऐलान नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है।
आपको जानकारी दे दें कि NTPC के 35 हजार पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बता दें कि इस परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा।
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 19900
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट 19900
जूनियर टाइम कीपर 19900
ट्रैन्स क्लर्क 19900
कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क 21700
ट्रैफिक असिस्टेंट 25500
सीनियर टाइम कीपर 29200
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क 29200
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 29200
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 29200
गुड्स गार्ड 29200
स्टेशन मास्टर 35400
कॉमरशियल अप्रेंटिस 35400
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
5 hours ago