इस राज्य में फिर से खुले स्कूल—कॉलेज, कोरोना संक्रमण कम होने पर सरकार ने जारी किए आदेश |

इस राज्य में फिर से खुले स्कूल—कॉलेज, कोरोना संक्रमण कम होने पर सरकार ने जारी किए आदेश

त्रिपुरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,00,221 हो गए। एक दिन पहले संक्रमण के 186 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : January 31, 2022/7:03 pm IST

अगरतला, 31 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,00,221 हो गए। एक दिन पहले संक्रमण के 186 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर के इस राज्य में महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 896 पर पहुंच गई। त्रिपुरा में एक महीने बाद सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सोमवार को खुल गए। संक्रमण के मामलों में गिरावट के साथ ही राज्य में सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सामान्य अकादमिक गतिविधियां शुरू हो गईं।

read more: टीम को Word Cup दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर ने किया सन्यास का ऐलान, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया रिटायरमेंट

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सरकार के निर्णय के अनुसार, कोविड संक्रमण में मामलों में कमी के कारण सभी सरकारी, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में अकादमिक गतिविधियां बहाल हो गईं।”

read more: अब ये अस्पताल भी Ayushman Bharat योजना से जुड़े, 80 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

इन राज्यों में भी फरवरी से खुलेंगे स्कूल

  • उत्तराखंड के सभी स्‍कूलों में कक्षा 10, 11 और 12 की क्‍लासेज 31 जनवरी से लगना शुरू होंगी। अभी आंगनबाडी केंद्रों के साथ नौवीं तक के स्‍कूल बंद रहेंगे।
  • मध्यप्रदेश में भी सरकार ने 1 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है।
  • तेलंगाना में भी 1 फरवरी से स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को खोला जाएगा। इस संबंध में सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है।
  • राजस्‍थान में कक्षा 10-12 के स्‍कूल 1 फरवरी से खुल जाएंगे। 10 फरवरी से कक्षा 6-9 के खोलने की अनुमति दी गई है।
  • हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 10-12 के बच्‍चों को स्‍कूल जाने की अनुमति दी है।
  • तमिलनाडु में कक्षा 1 से 12 तक के स्‍कूलों में 1 फरवरी से क्‍लासेज शुरू हो जाएंगी। हालांकि प्‍लेस्‍कूल, LKG और UKG फैसिलिटीज बंद रहेंगी।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने भी फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, कॉलेजों को बंद रखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित करने का निर्देश दिया है।
  • मध्यप्रदेश में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बीते दिनों इस बात का संकेत दिया था कि शैक्षणिक संस्थानें फरवरी में भी बंद रह सकती है।
  • केरल में कक्षा 9 तक के बच्‍चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही है। कक्षा 10 से 12 के बच्‍चे फिजिकल क्‍लास कर सकते हैं।
  • यूपी के स्कूल-कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक 6 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पहले यह रोक 30 जनवरी तक थी। गृह विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
  • 7 फरवरी को प्रस्‍तावित डीडीएमए की अगली बैठक में स्कूलों को लेकर फैसला होगा। पूरी संभावना है कि 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल सबसे पहले खोले जाएंगे और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से बाकी क्लासेज के लिए भी स्कूल खुलेंगे।
  • हिमाचल प्रदेश में भी 1 फरवरी से स्कूलों और कॉलेजों को खोला जा सकता है। हालांकि अभी इस पर सरकार ने फैसला नहीं लिया है लेकिन आगामी दिनों में होने वाली बैठक में स्कूलों को खोलने के फैसले पर मुहर लग सकती है।
  • महाराष्‍ट्र में 24 जनवरी से स्‍कूल खोलने की इजाजत दी गई थी। मुंबई, नासिक समेत कई जगह स्‍कूल खुल चुके हैं। पुणे व कुछ अन्‍य जिलों में 1 फरवरी से स्‍कूल खोलने की तैयारी है।
  • बिहार में सभी स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स अगले आदेश तक बंद हैं। क्‍लासेज ऑनलाइन चल रही हैं। स्‍कूल 6 फरवरी तक बंद हैं।
  • कोविड के चलते पश्चिम बंगाल के सभी स्‍कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं।

 

 
Flowers