भुवनेश्वर, दो दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में 10 जून के बाद पिछले पांच महीने में नाबालिगों के साथ बलात्कार के 769 मामले सामने आये हैं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान 509 महिलाओं के साथ बलात्कार तथा सामूहिक बलात्कार के 41 मामले सामने आये।
भाजपा ने बीजू जनता दल (बीजद) को हराकर 12 जून को ओडिशा में सरकार बनायी थी। बीजद 24 सालों से राज्य में सत्तारूढ़ थी।
विधानसभा में बीजद के अधिराज मोहन पाणिग्रही के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में माझी ने कहा कि 10 जून से 22 नवंबर तक हत्या के 459 मामले सामने आये तथा महिलाओं की हत्या की 161 घटनाएं हुईं।
उन्होंने कहा कि इस पांच माह में ओडिशा पुलिस ने महिलाओं के उत्पीड़न के 9248 मामले, दहेज हत्या के 24 तथा दहेज उत्पीड़न के 5398 मामले दर्ज किये।
भाषा राजकुमार शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)