अहमदनगरः महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 28 और छात्रों और 3 स्टाफ सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज मिले संक्रमितों को जोड़कर अब कुल संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना विस्फोट के बाद अब आवासीय स्कूल को सील कर दिया गया।
Read more : सलमान खान को जन्मदिन पर पोर्न स्टार कैंड्रा लस्ट ने दी बधाई, तो फैन्स बोले- ‘साथ में फिल्म कर लो’
बता दें कि स्कूल में पिछले सप्ताह 19 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए निर्देश दिए गए थे। रविवार को आए जांच रिपोर्ट में 48 स्टूडेंट और 3 स्टाफ मेंबर पॉजिटिव मिले थे। वहीं सोमवार को यानि आज 28 और छात्रों और 3 स्टाफ सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है।
Maharashtra | 28 more students & 3 staff members of Jawahar Navodaya Vidyalaya in Ahmednagar district have tested positive for COVID-19, taking the number of such cases at the institute to 82, a health department official said.
— ANI (@ANI) December 27, 2021
CM Atishi On BJP: बीजेपी पर बरसीं CM आतिशी, कहा…
2 hours ago