76 cases of omicron in Tamil Nadu signal community spread: Subramanian

तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 76 मामले.. कम्यूनिटी स्प्रेड का बढ़ा खतरा

76 cases of omicron in Tamil Nadu signal community spread: Subramanian तमिलनाडु में ओमीक्रोन के 76 मामले सामुदायिक प्रसार का संकेत: सुब्रमण्यम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: January 1, 2022 1:49 am IST

चेन्नई, 31 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि शुक्रवार को ओमीक्रोन के 76 मामले राज्य में कोरोना वायरस के इस स्वरूप के सामुदायिक प्रसार का संकेत है और टीकाकरण ही इसके और प्रसार को रोकने का एकमात्र हल है।

पढ़ें- ईशा गुप्ता के बोल्ड शूट-आउट में हो गई बड़ी चूक.. ये पहनना भूल गई थी एक्ट्रेस.. अब फैंस दे रहे गंदी-गंदी प्रतिक्रियाएं.. वीडियो वायरल 

सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चेन्नई में 10 लड़कियों समेत 34 विद्यार्थी कोविड से संक्रमित पाये गये हैं और वे कोविड देखभाल केंद्र में उपचार करा रहे हैं।

पढ़ें- विमान के उड़ान भरने के बाद कोरोना संक्रमित मिली महिला.. कई घंटों तक खुद को टॉयलेट में कर लिया बंद

उन्होंने कहा, ‘‘ आज हमने ओमीक्रोन के 76 नये मामलों की घोषणा की। यह इस वायरस के सामुदायिक प्रसार का संकेत है। लेकिन जो संतोषजनक खबर हमें मिली है, वह यह है कि ओमीक्रोन से संक्रमित पाये गये लोग चार दिनों के उपचार के बाद निगेटिव पाये गये और ठीक होने पर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।’’

पढ़ें- ‘अपराजिता’ अभियान से जगी आस, देह व्यापार में धकेली गई महिलाओं की बच्चियों का होगा पुनर्वास

एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 120 हो गई हैं जिनमें से 66 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

 

 
Flowers