उदयपुर: IAS Transfer News राजस्थान में बीजेपी की सरकार आते सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन मोड में आ गए हैं। लगातार अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में देर रात सीएम भजन शर्मा ने बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ 72 आईएएस और 121 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, 32 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए है।
IAS Transfer News आदेश के अनुसार, चिन्मयी गोपाल- झुंझुनूं और शुभम चौधरी को सिरोही का कलेक्टर बनाया है। सुरेश कुमार ओला को जयपुर संस्कृत शिक्षा विभाग लगाया गया है। कमर उल जमान चौधरी को सीकर का कलेक्टर लगाया है। जबकि भंवर लाल को राजसंमद का कलेक्टर लगाया गया है। आशीष मोदी को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग लगाया गया है। अंकित कुमार सिंह को डूंगरपुर का कलेक्टर लगाया गया है।
अरुण गर्ग को सलूंबर का कलेक्टर बनाया है। बालमुकुंद असावा- डीडवाना- कुचामान का कलेक्टर बनाया है। नीलाभ सक्सैना करौली और खुशाल यादव सवाई माधोपुर के कलेक्टर बनाए गए है। अंजली राजौरिया को प्रतापगढ़ का कलेक्टर बनाया है। इंद्रजीत यादव को बांसवाड़ा का कलेक्टर बनाया है। रविंद्र गौस्वामी कोटा और प्रताप सिंह को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया है।
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
6 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
6 hours ago