5 Youths Died In Telangana: सेल्फी लेने के चक्कर में डूबे 7 युवक, दो सगे भाइयों समेत 5 की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

5 Youths Died In Telangana: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में दुखद हादसा हो गया। यहां एक डैम में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 06:04 PM IST

नई दिल्ली : 5 Youths Died In Telangana: लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में दाल देते हैं और इसी चक्कर में कई बड़े हादसे भी हो जाते हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में दुखद हादसा हो गया। यहां एक डैम में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। इनमें से दो सगे भाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से सात युवक घूमने के लिए मरकुर मंडल के कोंडापोचम्मा सागर डैम पर पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक वे डैम के पानी में उतरकर सेल्फी ले रहे थे। तभी वे डूबने लगे। दो को बचा लिया गया लेकिन पांच की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Naxalism Free State of India: इस प्रदेश से ख़त्म हुआ नक्सलवाद!.. आखिर 4 बचे माओवादियों ने किया CM के सामने आत्मसमर्पण, भेजे गये ज्यूडिशियल कस्टडी में..

मृतकों की हुई पहचान

5 Youths Died In Telangana डूबने वालों की पहचान धनुष (20 साल), लोहित (17 साल), दिनेश्वर (17 साल), जतिन (17 साल) और श्रीनिवास (17 साल) के रूप में हुई है। धनुष और लोहित दोनों सगे भाई थे। जानकारी के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गोताखोरों की मदद से शवों को निकाल गया। सुरक्षित बचाए गए युवकों के नाम कोमारी मृगांक और मोहम्मद इब्राहिम हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp