7 year old girl wrote a letter to Rahul Gandhi

7 साल की बच्ची ने लिखा राहुल गाँधी को खत, पूछा “उनके दादा को क्यों नहीं बनाया आपने मंत्री?”

7 year old girl wrote a letter to Rahul Gandhi 7 साल की बच्ची ने लिखा राहुल गाँधी को खत, पूछा "उनके दादा को क्यों नहीं बनाया आपने मंत्री?"

Edited By :   Modified Date:  May 29, 2023 / 04:28 PM IST, Published Date : May 29, 2023/4:28 pm IST

बैंगलोर: कर्नाटक में नए मंत्रियों के बीच पोर्टफोलियो आवंटित किए जा चुके हैं। इसी बीच कर्नाटक से कांग्रेस नेता टीबी जयचंद्र की 7 वर्षीय पोती ने अपने दादाजी को मंत्री बनाने की सिफारिश के साथ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। (7 year old girl wrote a letter to Rahul Gandhi) इसमें उन्होंने कहा है कि दादाजी को मंत्री बनाया जाना चाहिए। 13 मई को घोषित नतीजों में कांग्रेस ने कर्नाटक में जीत हासिल की थी। वहीं, 20 मई को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

जातीय जनगणना से भाग रही है BJP सरकार, यहां के पूर्व सीएम ने दिया बड़ा बयान

7 वर्षीय आरणा संदीप लिखती हैं, ‘प्रिय राहुल गांधी, मैं टीबी जयचंद्र की पोती हूं। मेरे दादाजी को मंत्री नहीं बनाया गया। इस बात से मैं बहुत परेशान हूं। वह बहु मेहनती हैं और लोगों को प्यार करते हैं और उनकी मदद करते हैं इसलिए उन्हें मंत्री बनाया जाना चाहिए।’ खास बात है कि आरणा कक्षा 3 में पढ़ती हैं और वह जयचंद्र के दूसरे बेटे संदीप टीजे की बेटी हैं।

Karnatak cabinet

संदीप ने बताया, ‘हम टीवी पर न्यूज देख रहे थे और जब यह पता चला कि उसके दादाजी को मंत्री नहीं बनाया गया, तो वह रोने लगी। उसे शांत कराने के लिए हमने कहा कि उसे राहुल गांधी को पत्र लिखना चाहिए। (7 year old girl wrote a letter to Rahul Gandhi) इस बात को उसने गंभीरता से लिया और एक पत्र लिख दिया।’ उन्होंने बताया कि वह आरणा के साथ अपने पिता के घर गए थे, जहां उनके समर्थकों ने यह पत्र देख लिया और इसकी तस्वीरें ले लीं। वे कह रहे थे कि इसे राहुल को भेजने के बारे में सोच रहे हैं।

गंगा दशहरा पर बन रहे ये शुभ योग, इन सरल उपायों को करने से होगा भाग्योदय

बता दे की कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए इसमें एक महिला लक्ष्मी हेब्बलकर और वरिष्ठ विधायक एच के पाटिल सहित 24 मंत्रियों को शामिल किया। इसके साथ ही, राज्य में पार्टी के सत्ता में आने के एक सप्ताह बाद मंत्रिमंडल के सभी 34 मंत्री पद भर दिए गए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें