7 new cases of Omicron were reported in Maharashtra, three and a half year old child also positive

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए केस सामने आए, साढ़े तीन साल का बच्चा भी पॉजिटिव

7 new cases of Omicron were reported in Maharashtra, three and a half year old child also positive

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: December 11, 2021 7:55 am IST

Omicron Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनो के ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 नए मामले दर्ज किए, जिसमें एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी शामिल है। अब राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 17 हो गई है।

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा: देश शोक में डूबा है और यह गोवा में डांस कर रही है.. प्रियंका गांधी पर बरसे अमित मालवीय

कुल मिलाकर महाराष्ट्र में दिन के दौरान 695 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए। राज्य की राजधानी मुंबई में ओमिक्रोन के तीन नए मामले मिले। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की हालिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सात नए ओमिक्रोन मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन मुंबई से और चार पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं।

पढ़ें- ऐसी क्या बात हो गई कि सुहागरात के बाद दूल्हे ने कर लिया सुसाइड.. सदमे में दुल्हन

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई के तीन मरीज क्रमशः तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी के सभी पुरुष हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, तंजानिया से लौटा यात्री घनी आबादी वाले धारावी स्लम क्षेत्र का निवासी था, लेकिन समुदाय में घुलने-मिलने से पहले वह आइसोलेट था।

पढ़ें- अब तक की सबसे सस्ती Royal Enfield मोटरसाइकिल! मार्केट में मचेगा धमाल

पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) से अन्य चार नए मरीज सामने आए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये सभी तीन नाइजीरियाई महिलाओं के संपर्क में आए, जिनमें पहले ओमिक्रोन संक्रमण पाया गया था।

पढ़ें- धमाके के बाद आसमान में एक के बाद एक उछलते रहे 21 सिलेंडर, विस्फोट से सिहर उठा इलाका.. आग की लपटों से घिरा आसमान

सात नए रोगियों में से चार को पूरी तरह से वैक्सीन लगाई गई थी। एक मरीज को कोरोना वायरस के टीके की एक डोज मिली है, जबकि एक मरीज को वैक्सीन नहीं लगाई गई। एक और मरीज साढ़े तीन साल का बच्चा है और वैक्सीनेशन के योग्य नहीं है। नए रोगियों में से चार में लक्षण नहीं थे, जबकि अन्य तीन में केवल हल्के लक्षण थे।