विमानों में बम रखे होने की अफवाहें फैलाने पर 7-8 सोशल मीडिया खाते निलंबित किए गए |

विमानों में बम रखे होने की अफवाहें फैलाने पर 7-8 सोशल मीडिया खाते निलंबित किए गए

विमानों में बम रखे होने की अफवाहें फैलाने पर 7-8 सोशल मीडिया खाते निलंबित किए गए

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 06:35 PM IST, Published Date : October 17, 2024/6:35 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) भारतीय विमानों में बम रखे होने की धमकी देने वाले कई सोशल मीडिया खातों को साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने निलंबित या ब्लॉक कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि साइबर, विमानन सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने ‘विश्लेषण’ किया, जिसके बाद इन खातों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए क्योंकि इनसे अफवाहें फैलायी जा रही थीं।

सूत्रों के अनुसार, लगभग सात-आठ सोशल मीडिया हैंडल को सोमवार से निलंबित या ब्लॉक कर दिया गया है, जिनमें से अधिकांश खाते ‘एक्स’ पर थे।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों ने बम की अफवाह से जुड़े प्रत्येक मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा सोशल मीडिया और ‘डार्क वेब’ पर साइबर निगरानी बढ़ा दी है।

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इन धमकी भरे संदेशों से दो दर्जन से अधिक भारतीय उड़ान प्रभावित हुईं और ये सभी संदेश झूठे साबित हुए।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)