राजस्थान में कोरोना के 69 मामले आज फिर मिले, 2 ने तोड़ा दम, सुबह सामने आए थे 58 मरीज, 2152 पहुंचा आंकड़ा | 69 cases of corona in Rajasthan were found again today, 2 broke down, 58 patients were reported in the morning, 2152 reached

राजस्थान में कोरोना के 69 मामले आज फिर मिले, 2 ने तोड़ा दम, सुबह सामने आए थे 58 मरीज, 2152 पहुंचा आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना के 69 मामले आज फिर मिले, 2 ने तोड़ा दम, सुबह सामने आए थे 58 मरीज, 2152 पहुंचा आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: April 26, 2020 10:42 am IST

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के 69 नए मामले और सामने आए हैं। 2 लोगों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना में कुल संक्रमितों की संख्या 2152 हो गई है। यहां अब तक 36 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं राहत की बात है कि यहां अब तक 518 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पढ़ें- होमगार्ड को सरेराह उठक-बैठक कराने वाले अफसर का प्रमोशन

आपको बता दें आज सुबह ही राजस्थान में 58 नए मरीज और मिले थे। इनमें अजमेर में 11, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में 1, जोधपुर में 15, जयपुर में 7, कोटा में 3 और नागौर में 20 मामले सामने आए थे।

पढ़ें- मुंबई में एक और कोरोना योद्धा ने तोड़ा दम, 52 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल..

पढ़ें- दो गज़ दूरी, है बहुत जरूरी, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने दिया संदेश

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,990 नए मामले सामने आए हैं और 49 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26 हजार के पार हो गई है।