अगरतला, एक दिसंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ‘त्रिपुरा फ्रंटियर’ ने इस साल अब तक 55 रोहिंग्या सहित कुल 675 अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया है। रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
बीएसएफ ने इस दौरान 66,316 बोतल फेंसेडिल कफ सिरप, 9,000 किलोग्राम से अधिक गांजा और छह लाख से अधिक याबा (मादक पदार्थ) गोलियां भी जब्त की हैं।
रविवार को बीएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर जारी बयान में कहा गया, ‘‘बीएसएफ ने इस साल 1 जनवरी से 30 नवंबर तक विभिन्न अभियानों में 55 अवैध रोहिंग्या प्रवासियों, 620 बांग्लादेशी नागरिकों और 260 भारतीयों को पकड़ा।’’
बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर ने उग्रवाद का मुकाबला करने, सीमा के आर-पार अपराधों को रोकने सहित कई जिम्मेदारियां निभाई हैं।
बयान में कहा गया है कि बीएसएफ ने राज्य प्राधिकारियों और अन्य सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों के साथ लगातार तालमेल बनाए रखा है, सीमाओं की सुरक्षा की है और स्थानीय लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा दिया है।
बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश में हालिया हिंसा के दौरान, बीएसएफ ने बीजीबी (बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश) और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर फंसे हुए भारतीय छात्रों और श्रमिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की तथा उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की।
इससे पहले, मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पश्चिमी त्रिपुरा के शालबागान में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा के लिए अर्धसैनिक बल की प्रशंसा की।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)