राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान |

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 06:18 PM IST
,
Published Date: November 13, 2024 6:18 pm IST

जयपुर, 13 नवंबर (भाषा) राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर ‘मॉक पोल’ के बाद वास्तविक मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

आयोग के अनुसार अब तक सर्वाधिक 71.45 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। इसके अलावा खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 71.04 प्रतिशत, चौरासी में 68.55 प्रतिशत, देवली-उनियारा में 60.61 प्रतिशत, झुंझनू में 61.80 प्रतिशत, सलूंबर में 64.19 प्रतिशत और दौसा में 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रीन-थीम आधारित मतदान केन्द्रों को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से मुक्त रखा गया।

कई स्थानों पर नव मतदाता एवं युवाओं ने ना केवल स्वयं मतदान किया और सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया है। दिन भर बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं में भी चुनाव में भागीदारी और स्वयं की जिम्मेदारी के प्रति खासा उत्साह नजर आया। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं। लोग मतदान करने के बाद सेल्फी लेते भी नजर आए।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रों पर कई गतिविधियां की जा रही हैं। दौसा विधानसभा क्षेत्र में सुबह-सुबह मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी (एसडीएम) को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना भी हुई है।

राज्‍य की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनपर कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं। इन सात सीटों पर कुल 19.37 लाख मतदाता हैं।

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नौ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वर्तमान में 200 सीटों वाली राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 114 विधायक, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers