नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 1,007 मरीजों ने दम तोड़ा है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 750 से ज्यादा पदों पर भर्ती विज्ञापन को हाईकोर्ट ने क…
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए और 1,007 मौतें हुईं।
देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,61,191 जिसमें 6,61,595 सक्रिय मामले, 17,51,556 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 48,040 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/5U3sQEI2rG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2020
पढ़ें- तृतीय लिंग को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, सीएम बघेल का बड़ा ऐलान
इसके साथ ही देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,61,191 जिसमें 6,61,595 सक्रिय मामले, 17,51,556 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 48,040 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- दर्द से तड़पती गर्भवती महिला ने जिला अस्पताल के सामने ही तोड़ दिया …
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 13 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग सिर्फ गुरुवार को की गई।
Old Age Pension Latest News : इस राज्य की सरकार…
45 mins ago