जम्मू कश्मीर के उधमपुर में प्रशिक्षण के बाद 620 कांस्टेबल बीएसएफ में हुए शामिल |

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में प्रशिक्षण के बाद 620 कांस्टेबल बीएसएफ में हुए शामिल

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में प्रशिक्षण के बाद 620 कांस्टेबल बीएसएफ में हुए शामिल

:   Modified Date:  November 2, 2024 / 03:30 PM IST, Published Date : November 2, 2024/3:30 pm IST

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), दो नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में 44 सप्ताह का कठोर बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को 620 कांस्टेबल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में शामिल किया गया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) उधमपुर में एक विशाल दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। नयी दिल्ली स्थित बीएसएफ के मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स/एचआर) पुनीत रस्तोगी ने परेड को सलामी दी।

नवनियुक्त कांस्टेबल सौरजीत विश्वास ने परेड कमांडर के रूप में परेड का नेतृत्व किया।

जिन 620 कांस्टेबल को बीएसएफ में शामिल किया गया है उसमें सबसे अधिक 403 पश्चिम बंगाल, 133 ओडिशा और 84 आंध्र प्रदेश से हैं।

कांस्टेबल विश्वास, सब्य साची बर्मन और शमीर ओराम को क्रमशः ड्रिल, शूटिंग और शारीरिक क्षमता में प्रथम स्थान मिला, जबकि सौरव बैद्य और मनीष सिंह को क्रमशः समग्र श्रेणी में प्रथम और द्वितीय स्थान मिला।

भाषा योगेश शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)