62-year-old priest beaten to death in Delhi over money dispute

इस बात पर भड़के युवक ने पुजारी को मरते दम तक पीटा, मौत से इलाके में सनसनी

दिल्ली में 62 वर्षीय पुजारी की पैसों के विवाद में पीट-पीटकर हत्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: July 8, 2022 1:05 am IST

नयी दिल्ली।  पूर्वोत्तर दिल्ली के सोनिया विहार क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक ने पैसों के विवाद में 62 वर्षीय पुजारी की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पीटा जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ें: मंदिर के सामने मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई बलि देने की आशंका

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस को बुधवार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि सोनिया विहार में पुस्ता के पास, सोनी राम नामक एक पुजारी को पीटा जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि सोनिया विहार के निवासी राम को जेपीसी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि आरोपी सोनू भट्ट को स्थानीय लोगों ने इतना पीटा कि उसे सिविल लाइन्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के बाद करता था ये काम

पुलिस ने बताया कि बाद में राम को जीटीबी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां शाम को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले भट्ट के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और वह अब भी अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पैसों के लिए मंदिर में साफ-सफाई करता था और उसका बुधवार सुबह पैसों को लेकर पुजारी से झगड़ा हो गया था। बाद में भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि भट्ट का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वह पुजारी को पहले से जानता था।

और भी है बड़ी खबरें…