Nipah virus cases kerala 2021
कोझिकोड, नौ सितंबर (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को बताया कि निपाह वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके 12 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आने वाले अब तक 61 लोगों की वायरस के लिए की गई जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्री ने बताया कि संपर्कों की सूची में शामिल 15 और लोगों के नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वे उन 61 लोगों में शामिल हो गए जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज और नमूनों की जांच की गई जाएगी। वर्तमान में 64 लोगों की कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में निगरानी की जा रही है और उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है।
बुधवार शाम तक उन लोगों की संख्या 46 थी जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
भाषा
नेहा मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा
5 hours agoइन जिलों में अनिश्चित काल के लिए बंद हुए सभी…
4 hours agoबेंगलुरु में असम निवासी महिला की हत्या
5 hours ago