Ram Mandir Update: जयपुर। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों पर बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है। जहां एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ समय-समय पर अयोध्या का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे है तो दूसरी ओर राजस्थान में भी अयोध्या के राम मंदिर को लेकर तैयारियां तेज है।
Ram Mandir Update: अयोध्या राम मंदिर के लिए राजस्थान के जोधपुर से सोमवार को 108 स्टील के कलश में 600 किलो देशी घी अयोध्या भेजा गया है। इन कलशों को 11 रथों में इसे रवाना किया गया है। इन रथों को बैलगाड़ियों का रूप दिया गया है। रथों को रवाना करने से पहले सभी कलश की आरती उतारी गई। जोधपुर में स्थित श्रीश्री महर्षि संदीपनी रामधर्म गोशाला के संचालक महर्षि संदीपनी महाराज ने बताया कि 22 जनवरी, 2024 में रामलला राम मंदिर में विराजेंगे।
Ram Mandir Update: राजस्थान के जयपुर से रामलला की आरती और हवन के लिए गोशाला में तैयार देशी घी अयोध्या भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ किलोमीटर रथ चलने के बाद बैलों और रथों को ट्रक में शिफ्ट किया गया। वहां से ट्रक लखनऊ पहुंचेंगे और फिर से रथों में रखकर घी को अयोध्या ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब दो दशक पहले गोशाला में संकल्प लिया गया था कि अयोध्या में जब भी राम मंदिर बनेगा तो यहां से शुद्ध देशी घी भेजा जाएगा। अब यह संकल्प पूरा होने जा रहा है।
Ram Mandir Update: घंटे और घुंघरू उद्योग के लिए प्रसिद्ध एटा के जलेसर के कारीगरों ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए 2500 किलोग्राम का घंटा तैयार किया है। इसे बनाने की पहल जलेसर के पूर्व पालिकाध्यक्ष विकास मित्तल (अब दिवंगत) की सलाह पर हुई। अब इसे राम मंदिर के लिए ले जाने की तैयारी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली हवाई अड्डे पर 72 लाख रुपये के सोने की…
20 mins agoजुनैद ने बॉलीवुड के तीनों खान की विरासत पर कहा…
21 mins agoरफी ऐट 100 : जब मोहम्मद रफी से कहा गया…
26 mins agoअज्ञात लोगों के खिलाफ भाजपा नेता रवि पर हमले की…
36 mins ago