कोटा। राजस्थान के कोटा में बीती रात एक 60 साल के एक शख्स की मौत हो गई है। मृतक कोरोना वायरस से संक्रमित था। निमोनिया, बुखार और कफ की शिकायत पर इस शख्स को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं उसका रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया।
Read More News: तेंदुए ने किया मासूम पर हमला, ग्रामीणों के आने पर चढ़ा पेड़ पर, अज्ञात जानवर के हमले में एक हिरण
उपचार के दौरान उसकी सांस थम गई। वहीं इस मामले में पता चला है कि मरीज का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं हैं। वहीं मृतक के बारे में जुटाई गई जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य अफसरों और राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है।
कोटा में 60 वर्षीय व्यक्ति #COVID19 से संक्रमित पाया गया। कल उसे निमोनिया,बुखार और खांसी के लक्षणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल रात11बजे उसका निधन हो गया। मरीज़ का किसी से संपर्क और कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग https://t.co/Y2y1uK0Fas
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2020
Read More News: लोगों को मुनाफाखोरी से बचाने जैन समाज की पहल, सस्ती दर पर जरूरी समानों का किट पहुं
बता दें कि राजधानी जयपुर समेत अब तक 22 जिलों में फैल चुका है लेकिन कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित भीलवाड़ा, झुंझुनूं, जोधपुर, बीकानेर और चूरू जिलों को पीछे छोड़ते हुए अचानक जयपुर में कोरोना सबसे घातक साबित हो रहा है। रविवार को यहां एक ही दिन में 39 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
Read More News: सेलेब्स को पसंद आया पीएम मोदी का दिया जलाने का आइडिया, आलिया ने सुनाई अपनी दिलचस्प
संभल में धार्मिक स्थल पर एक और कुआं मिला
34 mins ago