neet exam candidates get discount in OYO rooms: नई दिल्ली : देशभर में नीट परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमे लाखो की तादाद में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है इस परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 17 जुलाई 2022 को किया गया है इस प्रतियोगी परीक्षा को देखते अब ओयो ने भी लोगो की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है हाल ही में ओयो ने नीट परीक्षा में भाग लेने वाली महिला कैंडिडेट्स को होटल किराए में विशेष छूट देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े::कॉलजों में फीस जमा करने के लिए आज लास्ट डेट, अब तक 3 लाख से अधिक स्टूडेंट ने लिया एडमिशन
neet exam candidates get discount in OYO rooms: ओयो ने बुधवार को कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग जगहों पर यात्रा करने वाली महिलाओं को होटल कमरे के किराए में 60 प्रतिशत तक की रियायत दी जाएगी। यह विशेष छूट 16 और 17 जुलाई दो दिन के लिए मान्य रहेगी। इसे हासिल करने महिला कैंडिडेट ओयो के ऐप पर छूट कोड ‘एनईईटीएफ’ डालकर रियायत पा सकती हैं। देश भर में अलग अलग जगह में इस एग्जाम का आयोजन किया गया है जिसे महिला की रहने और खाने की समस्या का समाधान हो सके।