6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, अपशब्द कहते हुए दी मारने की धमकी | 6-time BJP MLA misbehaves with media persons, threatens to kill him saying abusive speech

6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, अपशब्द कहते हुए दी मारने की धमकी

6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, अपशब्द कहते हुए दी मारने की धमकी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: January 24, 2020 3:30 pm IST

बडोदरा। बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव द्वारा मीडियाकर्मियों से बदसुलूकी की गई है। उन्होने न सिर्फ अपशब्द कहे बल्कि कई लोगों को पकड़कर झकझोरा भी और कैमरा छीनने का प्रयास भी किया। उसके बाद गांधीनगर में बैठे अधिकारियों को भी चांटे मारने की बातें कहीं। मीडियाकर्मियों पर दबंगई दिखाते उनका एक वीडियो सामने आया है।

ये भी पढ़ें:कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट में रोचक होगा मुकाबला, ये अहम मुद्दे उम्मीदवार को द…

सूत्रों के मुताबिक, सवाल पूछे जाने पर मधु इतने गुस्सा हो गए कि आपा खो बैठे। वे पत्रकारों से हाथापाई कर उनका कैमरा छीनने लगे। अपनी गलती मानने के बजाए गालियां देने लगे। घबराकर मीडियाकर्मियों को वहां से जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: ‘आप’ उम्मीदवार राघव चड्ढा क्या जीत से करेंगे शुरुआत, जानिए राजेन्द…

वहीं मीडियाकर्मियों ने मधु श्रीवास्तव की शिकायत भाजपा आलाकमान से की है। इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि विधायक के खिलाफ उचित कदम उठाएंगे। विधायक द्वारा ऐसा करना सही नहीं है। पंड्या ने मधु श्रीवास्तव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, प्रजा के प्रतिनिधि को ऐसा स्वभाव नहीं दिखाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: नरेला विधानसभा सीट बचा पाएगी ‘आप’ या बीजेपी-कांग्रेस को मौका देगी ज…

बता दें कि, मधु 6 बार विधायक रह चुके हैं। लेकिन वे जिस तरह दबंगई दिखाते रहे हैं, उससे उनकी आलोचना हमेशा होती रही है।

ये भी पढ़ें: जान की परवाह किए बगैर पुलिस जवान ने जहरीले सांप के बीच कुएं में उतर…