नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में बृहस्पतिवार की शाम एक घर में आग लगने से कम से कम छह लोगों की झुलसकर मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर यह आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में सात लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया जिनमें चार महिलायें शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि आग पर एक में काबू पा लिया गया है।
Read More: सोफिया अंसारी ने शेयर किया Sexy Video, इस जगह में बना टैटू देख फैंस का पारा हाई
पुलिस के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी और उसके ऊपर तीन अन्य मंजिल इसके धुयें की चपेट में आ गये। प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे में मरने वाले लोग दो परिवारों के हैं और उनकी उम्र 25 से 60 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
Chhath Puja Surya Arghya : देशभर में छठ पर्व की…
2 hours ago