करीमनगर : 6 people died due to fire in telangana : तेलंगाना के मनचेरियल जिले में हुई एक दर्दनाक घटना में दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। रामागुंडम के पुलिस उपायुक्त अखिल महाजन ने बताया कि मनचेरियल जिले के वेंकटपुर गांव में एक झोपड़ी में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास उस समय आग लग गई, जब ये लोग गहरी नींद में सो रहे थे।
महाजन ने कहा, “आग की लपटों ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे छह लोग जिंदा जल गए। वे सभी गहरी नींद में थे।” उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान मासू शिवैया (50) के रूप में हुई है, जो ग्राम राजस्व सहायक (वीआरए) के पद पर कार्यरत था।
Telangana | Six people, including two children, were charred to death after a fire broke out in their house in Mancherial district last night pic.twitter.com/RZC7zGtg53
— ANI (@ANI) December 17, 2022
महाजन ने कहा, “आग लगने की यह घटना संदिग्ध लग रही है…। पुलिस दल इसके पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिशों में जुटा है।” उन्होंने कहा कि शवों को निकाल लिया गया है और घटना की जांच जारी है।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago