सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। सोमवार रात देर रात ट्रैक्टर और टैंकर की भिड़ंत हो गई। हादसे की तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भिड़ंत कितना भयानक रहा होगा। आमने सामने से टक्कर के बाद ट्रैक्टर दूर जाकर पलटा हुआ है। मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। ट्रैक्टर में 40 लोग सवार थे।
Sitapur: 6 people died and at least 7 were injured in a collision between a tanker and a tractor, late last night yesterday. SP Sitapur L R Kumar says, ‘Injured have been referred to Lucknow, some are being treated here.’ pic.twitter.com/03RRo6uryZ
— ANI UP (@ANINewsUP) June 17, 2019
बताया जा रहा ट्रैक्टर में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेड़वा चिलौला इलाके में तेज गति से आ रहे टैंकर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी।
पढ़ें- पूर्व डीजी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पद का दुरुपयो…
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा गया, घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। सीतापुर के एसपी एलआर कुमार ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।
IED ब्लास्ट में 9 जवान जख्मी.. देखिए
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
7 hours ago