कडपा। 6 killed in road accident in Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में सोमवार तड़के मंदिर से पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे एक वाहन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वाहन में 12 श्रद्वालु सवार थे और जैसे ही यह जिले के पेंचियानंतपुरम गांव पहुंचा तभी लौह अयस्क से लदे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।
6 killed in road accident in Andhra Pradesh कडपा के पुलिस अधीक्षक के के एन अंबुराजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘वे तिरुमाला से आ रहे थे और तड़के साढ़े पांच बजे कर्नाटक के बेल्लारी से लौह अयस्क ले जा रहे एक ट्रक से उनका वाहन टकरा गया।’
उन्होंने बताया कि सभी लोग तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन करने के बाद तड़ीपत्री की ओर जा रहे थे। अंबुराजन ने कहा कि घायलों को अनंतपुरम में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हादसे में मारे गए लोगों के नाम पता नहीं चले हैं।
Follow us on your favorite platform: