6 Killed and More than 5 Injured due to Car Fell in Valley

शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत, पांच से अधिक घायल

शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत! 6 Killed and More than 5 Injured due to Car Fell in Valley

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: April 25, 2022 11:07 pm IST

पौड़ी: 6 Killed and More than 5 Injured उत्तराखंड में पौड़ी जिले के चाकीसैण क्षेत्र में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश फतह का प्लान, ‘महाकाल’ के भरोसे BJP का मिशन-2023

6 Killed and More than 5 Injured पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने यहां बताया कि स्योली गांव के निकट इस हादसे का शिकार हुए लोग शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि तभी उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

Read More: सलवा जुडूम के दौरान पलायन करने वालों की घर वापसी, इन्हें कितनी सुरक्षित बसाहट दे पाएगी सरकार?

उन्होंने बताया कि हादसे में छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। अम्टा ने कहा कि पांच घायलों में से तीन को पाबौ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि दो गंभीर घायलों को पौड़ी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए।

Read More: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेन रद्द, रेलवे के इस फैसले पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस-भाजपा आए आमने सामने