रामपुर: Rampur Road Accident उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये।
Rampur Road Accident पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुरादाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार अजीम नगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से भिड़ी और फिर पेड़ से जा टकराई।
Read More: पंजाब लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा 15 मई से कर सकेंगे आवेदन
उन्होंने बताया कि गाड़ी में 11 लोग सवार थे। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में एक बच्चा सुरक्षित बच गया है।
Read More: बड़ी खबर! ट्रक ने मारी ऑटो रिक्शा को टक्कर, दो छात्रों समेत 6 लोगों की मौत, 7 घायल
ये लोग मुरादाबाद जिले के निवासी हैं और एक शादी समारोह में शामिल होने रामपुर आ रहे थे। पुलिस के अनुसार सभी लोग मुरादाबाद के थाना दिलारी इलाके के एक ही गांव रहटा माफी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में विनीत (30) , राजेश (45), ऋषभ (28), आकाश सक्सेना (29), विवेक चौहान (20), सौरभ (31) शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश: रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की बिजली के खंभे से टकराने से 6 लोगों की मौत हुई।
SP अशोक कुमार ने बताया, ” इस घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 लोगों की हालत गंभीर है। गाड़ी में दो बच्चे थे जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।” pic.twitter.com/SiCv48SKcO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2022
बदायूं मे दादी और पोती की सिर कुचलकर हत्या
32 mins ago