धनबाद, 22 जनवरी (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में बुधवार को छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार तेलंगाना के और दो बिहार के हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और कई दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) संजीव कुमार ने बताया, ‘वे लोग धनसार थाने के तहत जोड़ाफाटक इलाके में किराए के एक मकान से काम कर रहे थे।’
कुमार ने कहा, ‘‘उनमें से चार तेलंगाना के रहने वाले हैं, जबकि दो बिहार के हैं।’’ उन्होंने कहा कि वे लोग कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।
भाषा अविनाश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)