5G service will start in all villages by December

दिसंबर तक सभी गांवों में शुरू हो जाएगी 5G सेवा, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान

दिसंबर तक सभी गांवों में शुरू हो जाएगी 5G सेवा, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान: 5G service will start in all villages by December

Edited By :  
Modified Date: February 10, 2023 / 12:23 PM IST
,
Published Date: February 10, 2023 12:23 pm IST

लखनऊ। 5G service will start in all villages by December : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। इस दौरान रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यूपी को ढ़ेर सारी सौगातें दी है। मुकेश अंबानी ने यूपी में निवेश के कई ऐलान किए हैं।

दरअसल, लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किये हैं। मुकेश अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मोदी जी जब से पीएम बने हैं तब से देश में बदलाव हो रहा है, नया भारत बन रहा है, भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है जिससे भारत आगे बढ़ेगा।’

Read More : Weather Update Today: बदलते मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश के लिए आशा का केंद्र बन गया है, नोएडा से गोरखपुर तक लोगों में उत्साह बढ़ा है, उत्तर प्रदेश… देश का उत्तम प्रदेश बन रहा है, कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है, हम भारत के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य को भारत का सबसे समृद्ध राज्य बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

5G service will start in all villages by December : इसके साथ ही उन्होंने यूपी में निवेश करने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘इस साल दिसंबर तक जिओ सभी गांव और कस्बों में 5जी सेवा को शुरू कर देगा, जिओ के प्लेटफॉर्म के जरिए हम सभी सेक्टर के ग्रोथ को बढ़ाएंगे, हम अपने दो प्रोडेक्ट को यूपी में शुरू करने वाले हैं, जिसमें पहला है- जीओ स्कूल और दूसरा- जीओ एआई डॉक्टर।’

Read More : मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये खास ‘शंख’, घर में इस दिशा में रखें, हो जाएंगे धनवान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें