महाराष्ट्र में आज 583 नए मामले सामने आए, 27 ने तोड़ा दम, राज्य में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित | 583 new cases were reported in Maharashtra today, 27 have died, more than 10,000 infected in the state

महाराष्ट्र में आज 583 नए मामले सामने आए, 27 ने तोड़ा दम, राज्य में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र में आज 583 नए मामले सामने आए, 27 ने तोड़ा दम, राज्य में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: May 1, 2020 8:18 am IST

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 583 नए मामले सामने आए और 27 मौतें हुईं।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 1993 नए केस, 73 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की …

राज्य में अब तक कुल 10,498 मामले सामने आए हैं और 459 मौतें हुई हैं। मृत्यु दर 4.37% है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- बड़ी घोषणा, कोरोना से मौत पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के…

बता दें पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 3 और मौतें हुई हैं।अ ब जिले में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा कुल 95 हो गया है।

 

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 73 मौतें हुई हैं और 1,993 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है

पढ़ें- चीन के लिए PR एजेंसी की तरह काम रहा WHO, आनी चाहिए शर्म- डोनाल्ड ट्…

(इसमें 25,007 सक्रिय मामले, 1,147 मौतें, 8,889 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले शामिल हैं) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

 
Flowers