लखनऊ। कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन को दो महीने से ज्यादा हो गया है। इस दौरान लागू धारा 188 के अंतर्गत उत्तरप्रदेश में अब तक 58 हजार केस दर्ज किए हैं। वहीं इन मामलों में अब तक 22 करोड़ 10 लाख रुपए की वसूली की गई।
लॉकडाउन में अब तक धारा 188 के अंतर्गत 58हज़ार FIR दर्ज़ कर दी गई है।अब तक 22करोड़10लाख रुपया वसूल हो गया है :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी pic.twitter.com/FLe59OiaDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2020
Read More News: जीरम घाटी मामले पूर्व राजनांदगांव विधायक के बेटे जितेंद्र मुदलियार के बेटे ने दर्ज कराई FIR, पिता उदय
विभिन्न राज्यों से प्रवासियों को लेकर UP में अभी तक लगभग 1337 ट्रेनें आ चुकी है,अभी 104 और ट्रेनें आनी है।गोरखपुर देश का पहला जिला है जहाँ 200 से अधिक ट्रेनें आ चुकी हैं और अब तक2,00,077 यात्रियों को घर पहुंचा दिया गया है।लखनऊ में 89 ट्रेनें पहुंची हैं: अवनीश अवस्थी https://t.co/0QPLkIxrR1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2020
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी आज मीडिया को दी है। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर कहा कि UP में अभी तक लगभग 1337 ट्रेनें आ चुकी है, अभी 104 और ट्रेनें आनी है। गोरखपुर देश का पहला जिला है जहाँ 200 से अधिक ट्रेनें आ चुकी हैं, और अब तक 2,00,077 यात्रियों को घर पहुंचा दिया गया है। लखनऊ में 89 ट्रेनें पहुंची हैं। बताया कि 1 लाख L1,L2,L3 कोविड बेड के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं उनमें कम से कम 100 बेड बनाए जाए।
#COVID से अभी तक 178 मौतें हो चुकी है। सर्विलांस का काम लगातार किया जा रहा है अब तक 12396 इलाकों में जिसमें 3198 हॉटस्पॉट के कंटेनमेंट जोन में और 92173 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है:उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/xdFcouIYcF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2020
Read More News: कांकेर में डॉक्टर पाया गया कोरोना संक्रमित, गांधी उद्यान मार्ग को किया गया सील
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस से अभी तक 178 मौतें हो चुकी है। सर्विलांस का काम लगातार किया जा रहा है अब तक 12 हजार 396 इलाकों में जिसमें 3,198 हॉटस्पॉट के कंटेनमेंट जोन में और 92,173 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है। बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 277 मामले सामने आए हैं। इस समय तक 2,790 एक्टिव केस है और 3,855 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Read More News: लॉकडाउन के बीच BEd-DEd के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, 30 जून तक कर सकेंगे आवेदन
गुर्जर नेता कर्नल बैंसला पर पुस्तक का विमोचन
47 mins ago