564 new corona cases found in last 24 hours in Delhi

Covid-19 : राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले 564 कोरोना के नए केस, 4 संक्रमित मरीजों की मौत

564 new corona cases found in last 24 hours in Delhi: कोरोना वायरस के संक्रमण के 564 नए मरीजों तथा एक संक्रमित की मौत की की पुष्टि हुई।

Edited By :   Modified Date:  April 30, 2023 / 01:12 PM IST, Published Date : April 29, 2023/10:26 pm IST

564 new corona cases found in last 24 hours in Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 564 नए मरीजों तथा एक संक्रमित की मौत की की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 14.93 फीसदी रही। सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कोविड के कारण एक और मौत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26,627 हो गई है जबकि कुल मामले 20,38,317 पहुंच गए हैं।

read more : इस मौसम में लोगों का जीना हुआ हराम, अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से 25 लोगों की मौत 

564 new corona cases found in last 24 hours in Delhi : स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले 3778 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 865 मामले मिले थे तथा सात लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 16.90 प्रतिशत थी।स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बुलेटिन जारी नहीं किया था।

read more : 12 विभागों के 25,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, इतनी होगी सैलरी 

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,440 है। इनमें से 2,603 मरीज घर में पृथक-वास में हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित 7970 बिस्तरों में से सिर्फ 279 पर ही मरीज भर्ती हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें