आज राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं मीटिंग हो रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसकी अध्यक्षता कर रही हैं। इस दौरान जीएसटी के दरों को लेकर कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस, लग्जरी आइटम, एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) सहित कई अन्य कैटेगरी के सामानों पर लगने वाली जीएसटी को घटाया जा सकता है या फिर इनमें महत्वपूर्ण बदलाव किए जा सकते हैं।
पीएम मोदी कुवैत की 2 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कुवैत रवाना हो चुके हैं। अपने दौरे से पहले मोदी ने कहा कि हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। भारत और कुवैत न केवल व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्रों में मजबूत साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी उनका साझा हित है। मुझे विश्वास है कि कुवैत की मेरी यात्रा दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता के विशेष संबंधों को और मजबूत करेगी।
देवास के एक मकान में भीषण आग: मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के शनिवार तड़के एक मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत गई। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल है। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां को भेजा गया है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जर्मनी के मैगडेबर्ग में हमला: जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक क्रिसमस बाजार में एक संदिग्ध हमले में कम से कम दो लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, क्रिसमस बाजार में एक कार ने लोगों को रौंद दिया। इसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 68 लोग घायल हो गए। इनमें से 15 को गंभीर चोटें आईं, जबकि 37 अन्य मामूली रूप से घायल हुए और 16 को हल्की चोटें आईं।
भोपाल में दिलदहाड़े युवती का अपहरण: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपहरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर भोपाल से अपहरण का ताजा मामला सामने आया है। जहां बदमाश 22 साल की लड़की को जबरदस्ती ऑटो में बैठाकर ले गए। आरोप है कि सगाई टूटने के बाद पूर्व मंगेतर ने दिया वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 की मौत: राजधानी जयपुर में आज बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अजमेर रोड पर एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद उसमें जबर्दस्त आग लग गई। वहीं इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे 40 वाहन आ गए। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। वहीं अब इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है