सीएए के खिलाफ प्रदर्शन से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में 55 छात्रों को हिरासत में लिया गया |

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में 55 छात्रों को हिरासत में लिया गया

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में 55 छात्रों को हिरासत में लिया गया

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2024 / 07:36 PM IST
,
Published Date: March 12, 2024 7:36 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू किये जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय कला संकाय में एकत्रित हुए लगभग 55 छात्रों को मंगलवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वामपंथ से संबंधित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के कई विद्यार्थियों ने सोमवार को केंद्र द्वारा लागू सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया था।

आइसा की दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष माणिक गुप्ता ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही विद्यार्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

उन्होंने आरोप लगाया, ”कई छात्र जो विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे थे और कला संकाय के बाहर सिर्फ खड़े थे उन्हें भी संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।”

उन्होंने दावा किया कि विद्यार्थियों के साथ क्रूर व्यवहार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम के मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”हमने एहतियाती कदम उठाते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी (कला संकाय के सामने) से लगभग 50 से 55 छात्रों को हटाया, जो सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें वहां से हटाया गया और उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, ”पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई के सभी आरोप निराधार हैं क्योंकि हमने सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग की है।”

सीएए लागू किये जाने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया सहित अन्य विश्वविद्यालय परिसरों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

छात्र संगठनों ने जामिया में संवाददाताओं को संबोधित कर अधिनियम को वापस लेने और उन सभी छात्रों की रिहाई की मांग की, जिन पर लगभग चार वर्ष पहले सीएए को लेकर विरोध- प्रदर्शन की वजह से मुकदमा दर्ज किया गया था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सीएए लागू किया था।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers