महाकुम्भ के लिए बनी पार्किंग में 5.5 लाख गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था |

महाकुम्भ के लिए बनी पार्किंग में 5.5 लाख गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था

महाकुम्भ के लिए बनी पार्किंग में 5.5 लाख गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 11:27 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 11:27 pm IST

प्रयागराज, आठ जनवरी (भाषा) महाकुम्भ मेले के लिए बने पार्किंग स्थल में 5.5 लाख वाहन खड़ा करने की सुविधा है। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने यह जानकारी दी।

भास्कर ने संवाददाताओं को बताया कि महाकुम्भ के लिए व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन सभी पार्किंग स्थलों पर ‘वेंडिंग जोन’ बनाए गए हैं जहां खाने पीने की सुविधा होगी। साथ ही वहां मेडिकल, शौचालय और आराम करने की सुविधा होगी।

एडीजी ने बताया कि मेले के लिए 24 सैटेलाइट पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसके अलावा आपातकालीन वाहनों के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाए गए हैं जिनका उपयोग किसी भी आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस, पुलिस बल के वाहनों को लाने, ले जाने के लिए किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों के जरिए प्रयागराज जनपद समेत उत्तर प्रदेश और पूरे देश के लोगों को यातायात व्यवस्था की जानकारी दी जा रही है। सभी सात सड़क मार्गों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जहां मदद के लिए प्रशिक्षित लोग तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्नान पर्व के एक दिन पहले से स्नान के एक दिन बाद तक मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। वहीं, मुख्य स्नान पर्व (29 जनवरी को मौनी अमावस्या) पर स्नान के दो दिन पहले से स्नान के दो दिन बाद तक मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

भानु भास्कर ने स्पष्ट किया कि स्नान पर्व पर वाहन निर्धारित स्नान स्थल तक नहीं जा सकेंगे, लेकिन वे पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।

भाषा राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers