नई दिल्ली: 53rd Foundation Day of NSUI : कांग्रेस छात्र संगठन NSUI का आज 53वां स्थापना दिवस है। 1971 में छात्रों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की नींव रखी थी। इन सालों में देश की कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी और स्टेट यूनिवर्सिटी में छात्र हजारों की संख्या में इस संगठन से जुड़े हैं। NSUI से जुड़कर कई छात्रों ने देश की राजनीति तक का सफर भी तय किया है।
यह भी पढ़ें : राजधानी में 6 रुपये सस्ती हुई CNG, अडानी ग्रुप पहले ही घटा चुका है दाम
53rd Foundation Day of NSUI : NSUI के 53वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विशालतम, लोकतांत्रिक,छात्र संगठनभारत की एनएसयूआई का 53वां स्थापना दिवस। संस्था के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं।’
Best wishes to all the members of @NSUI family on its 53rd foundation day.
NSUI has played a pivotal role in being the voice of the students and giving them a platform to fight for their rights.
Keep up the good work, and continue inspiring young minds.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2023
भीलवाड़ा में वन विभाग के रेंजर के पास से 1.90…
30 mins ago