नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए COVID19 मामले और 857 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।
पढ़ें- अयोध्या में दीपावली, दीपों की रोशनी से जगमगाया शहर.. देखिए तस्वीरें
भारत में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए #COVID19 मामले और 857 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,08,255 हो गई है, जिसमें 5,86,244 सक्रिय मामले, 12,82,216 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 39,795 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/j03sZ4CY9s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
पढ़ें- नींव से लेकर राम मंदिर के शीर्ष पर ध्वज फहराने तक ये 10 लोग तय करें…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,08,255 हो गई है, जिसमें 5,86,244 सक्रिय मामले, 12,82,216 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 39,795 मौतें शामिल हैं।
पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल का निधन, कोरोना पॉजिटिव हो…
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में 4 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,14,84,402 सैंपल का टेस्ट किए गए, जिसमें से सिर्फ मंगलवार को ही 6,19,652 सैंपल का टेस्ट किया गया।