गुवाहाटी । असम सरकार ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि मई 2021 में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के कार्यभार संभालने के बाद 13 महीनों में पूरे राज्य में पुलिस कार्रवाई की कुल 161 घटनाएं हुईं जिनमें 51 आरोपियों की मौत मौत हो गई और 139 अन्य घायल हो गए। अदालत द्वारा मांगे गए हलफनामे में राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। अदालत ने घटनाओं से संबंधित एक जनहित याचिका की सुनवाई मंगलवार को 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।
Read more : कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी, इतने करोड़ से अधिक की अघोषित आय का चला पता
गृह और राजनीतिक विभाग के संयुक्त सचिव अनिमेष तालुकदार ने हलफनामे में कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार, मई 2021 से 21 मई 2022 तक पुलिस कार्रवाई या पुलिस हिरासत के दौरान 51 लोगों की मौत हुई और 139 लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं राज्य के 31 जिलों से संबंधित हैं। हलफनामे की एक प्रति पीटीआई के पास उपलब्ध है। इसमें कहा गया है, ‘‘… असम के 31 जिलों में मई 2021 से 31 मई 2022 तक कुल 161 मामले दर्ज किए गए हैं।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप जांच की गई है।
Read more : इस राज्य के पुलिस कार्रवाई में 51 लोगों की गई जान, 130 से ज्यादा लोग हुए घायल…
असम सरकार ने जनहित याचिका के याचिकाकर्ता, वकील आरिफ मोहम्मद यासीन जवाद्दर के आरोपों से इनकार किया कि पुलिस गोलीबारी की प्रत्येक घटना की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। याचिकाकर्ता ने अदालत की निगरानी में किसी स्वतंत्र एजेंसी से मुठभेड़ों की जांच कराने का अनुरोध किया है।
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
2 hours ago