राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 507 एमओयू किए गए |

राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 507 एमओयू किए गए

राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 507 एमओयू किए गए

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 09:34 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 9:34 pm IST

जयपुर, छह नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां बुधवार को आयोजित ‘एजुकेशन प्री- समिट 2024’ में बताया कि राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 28 हजार करोड़ रुपये के 507 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

शर्मा ने कहा,’शिक्षा विकास का मुख्य आधार होती है, शिक्षा में किया गया छोटा निवेश भी बड़ा प्रभाव लाता है। वह सबसे अहम होता है। इस प्री- समिट में 28 हजार करोड़ के 507 एमओयू किए गए हैं, जो शिक्षा, तकनीकी – उच्च शिक्षा, कौशल विकास व खेल में विकास की नई राह खोलेंगे।’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और “हमारे पास तैयारी के लिए सीमित समय था, लेकिन हम आपके सहयोग से इन पहलों को सफलतापूर्वक लागू करने में सक्षम होंगे।”

शर्मा ने कहा कि सरकार छह लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और चाहे खनन हो, स्वास्थ्य हो या ऊर्जा, सभी क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अगले माह जयपुर में होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ राजस्थान के लिए आर्थिक विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर तथा युवा एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers