अगरतला, 23 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 504 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,338 पर पहुंच गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दो और संक्रमितों की मौत होने से राज्य में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 250 हो गई है। इनमें से 140 लोगों की मौत वेस्ट त्रिपुरा जिले में हुई है, इसी जिले में अगरतला भी आता है।
त्रिपुरा में फिलहाल 6,602 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 16,463 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि 23 मरीज अन्य राज्यों में चले गए।
अब तक राज्य में कोविड-19 के 3,66,838 नमूनों की जांच की गई है।
भाषा मानसी उमा
उमा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)