50 vehicles gutted in fire in police station premises in Ambala

थाने में खड़ी 50 से अधिक कार और बाइक जलकर खाक, खेत की आग पहुंची थाने तक

अंबाला में थाना परिसर में 50 वाहन आग में जलकर खाक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: June 3, 2022 9:16 pm IST

अंबाला: vehicles gutted in police station हरियाणा के अंबाला में पुलिस द्वारा पिछले कई वर्षों में जब्त किए गए करीब 50 वाहन शुक्रवार को आग में जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read More: सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है, किसानों की आवाज उठाने वाले हैं निशाने पर : राकेश टिकैत

vehicles gutted in police station ये वाहन अंबाला शहर से 15 किलोमीटर दूर नागल पुलिस थाना परिसर के बाहर खड़े हुए थे। आग में जलकर नष्ट होने वाले वाहनों में कार और दुपहिया वाहन भी शामिल हैं।

Read More: नौकरी से हटाए गए 21 मनरेगा अधिकारी, की गई नियमित अफसरों की नियुक्ति, 60 दिन से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आग थाने से सटे एक खेत में झाड़ियों से लगी और दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन वहां खड़े 50 वाहन जलकर खाक हो गए।

Read More: इस बार भी ऑनलाइन होगी इस विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, कार्य परिषद की बैठक में हुआ फैसला 

 
Flowers