Independence Day 2024

Independence Day 2024: कभी दिखता था पाकिस्तानी झंडा, रहती थी मायूसी, धारा 370 हटने के 5 साल बाद तिरंगे में रंगा कश्मीर का लाल चौक, देखें वीडियो

Independence Day 2024: कभी दिखता था पाकिस्तानी झंडा, रहती थी मायूसी, धारा 370 हटने के 5 साल बाद तिरंगे में रंगा कश्मीर का लाल चौक

Edited By :   Modified Date:  August 15, 2024 / 08:19 AM IST, Published Date : August 15, 2024/8:19 am IST

नई दिल्ली: Independence Day 2024 गुलामी की घोर अंधकार को चीरकर आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज पूरे देश आजादी की जश्न के धूम में डूबा हुआ है। इस मौके पर पीएम मोदी ने आज लाल किले पर झंडा फहराया। जिसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। आज 15 अगस्त को देश के हर कोने में आजादी का जश्न नजर आ रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभक्ति का नया रंग देखने को मिला है। इस अवसर पर आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक में भी इस दिन को खास तरीके से मनाया जा रहा है।

Read More: Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में उत्साह, लाल किले से PM मोदी रखेंगे विकसित भारत का विजन, यहां देखें लाइव 

तिरंगे में रंगा दिखा कश्मीर का लाल चौक

Independence Day 2024 स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए श्रीनगर का लालचौक पूरी तरह सज गया है। लाल चौक के आसपास की इमारतों पर तिरंगे की थीम वाली लाइटें लगाई गई हैं। ऐतिहासिक घंटाघर को भी तिरंगे के रंग में सजाया गया है।

Read more: PM Modi Independence day Speech : स्वतंत्रता दिवस पर आतंकियों को पीएम मोदी का कड़ा संदेश, बोले- अब देश की सेना करती है सर्जिकल और एयर स्ट्राइक 

आवाजाही पर कोई रोक नहीं

सबसे खास बात ये है कि इस दिन लाल चौक पर कोई रोक टोक नहीं दिख रही है। आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। कोई इंटरनेट स्नैप नहीं है और हर जगह तिरंगा देखा जा सकता है। सिर्फ लाल चौक ही नहीं पूरे श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा सकती है।

आपको बता दें कि 15 अगस्त 2013 से पहले लाल चौक के प्रताप पार्क की लोहे की बाड़ पर कुछ बदमाशों ने दो पाकिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इस घटना के चलते सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। हालांकि, 2019 में धारा 370 को खत्म किया गया। इस धारा के हटने के बाद कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया। धारा 370 हटने के पांच साल बाद कश्मीर में शांति है और यहां के लोग मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं। कश्मीर नई उम्मीदों के साथ देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers