नई दिल्ली: Independence Day 2024 गुलामी की घोर अंधकार को चीरकर आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज पूरे देश आजादी की जश्न के धूम में डूबा हुआ है। इस मौके पर पीएम मोदी ने आज लाल किले पर झंडा फहराया। जिसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। आज 15 अगस्त को देश के हर कोने में आजादी का जश्न नजर आ रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभक्ति का नया रंग देखने को मिला है। इस अवसर पर आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक में भी इस दिन को खास तरीके से मनाया जा रहा है।
Independence Day 2024 स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए श्रीनगर का लालचौक पूरी तरह सज गया है। लाल चौक के आसपास की इमारतों पर तिरंगे की थीम वाली लाइटें लगाई गई हैं। ऐतिहासिक घंटाघर को भी तिरंगे के रंग में सजाया गया है।
सबसे खास बात ये है कि इस दिन लाल चौक पर कोई रोक टोक नहीं दिख रही है। आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। कोई इंटरनेट स्नैप नहीं है और हर जगह तिरंगा देखा जा सकता है। सिर्फ लाल चौक ही नहीं पूरे श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा सकती है।
#WATCH | #IndependenceDay2024 | Lal Chowk in Jammu & Kashmir’s Srinagar is all decked up as India celebrates its 78th Independence Day. pic.twitter.com/SVmzg7iqdX
— ANI (@ANI) August 15, 2024
आपको बता दें कि 15 अगस्त 2013 से पहले लाल चौक के प्रताप पार्क की लोहे की बाड़ पर कुछ बदमाशों ने दो पाकिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इस घटना के चलते सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। हालांकि, 2019 में धारा 370 को खत्म किया गया। इस धारा के हटने के बाद कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया। धारा 370 हटने के पांच साल बाद कश्मीर में शांति है और यहां के लोग मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं। कश्मीर नई उम्मीदों के साथ देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।