5 things will become expensive from June 1, direct impact on your pocket

1 जून से महंगी हो जाएंगी आपके जीवन से जुड़ी ये 5 चीजें, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

5 things will become expensive from June 1, direct impact on your pocket : 1 जून से महंगी हो जाएंगी आपके जीवन से जुड़ी ये 5 चीजें, जेब पर.....

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: May 27, 2022 11:53 am IST

Effect of Inflation : नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई पहले ही आम जनता की जेब पर बुरा प्रभाव डाल रही है। इस बीच कुछ ऐसे नियमों में बदलाव किया जा रहा है जो सीधा आपके जेब पर बोझ बढ़ाएगी। ये महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बच गया है। हर नए महीने की शुरुआत में ऐसे कुछ नियमों में बदलाव किये जाते हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं। इस बार भी ऐसे कुछ बदलाव होने वाले हैं। तो चलिए 1 जून से होने वाले इन 5 नियमों की जानकारी हम आपको देते है। ऐसे नियम जो आपके पर्सनल फाइनेंस पर सीधे असर डालने वालें हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

SBI होम लोन ब्याज बढ़ेगा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने होम लोन के नियमों में बदलाव किया है। एसबीआई ने होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 फीसदी बढ़कर 6.65 फीसदी कर दिया गया है। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बढ़ी ब्याज दरें 01 जून से लागू होने वाली हैं। बता दें SBI ने मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट में भी 0.10 फीसदी बढ़ोतरी की गई है, जो 15 मई से लागू हो चुका है।

Read More : Chardham Yatra 2022: यात्रियों की भीड़ बनी जानवरों की आफत, 16 दिनों में 60 की मौत, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

बिना हॉलमार्किंग नहीं बेच पाएंगे गहने

केंद्र सरकार ने गोल्ड हॉलमार्किंग जरुरी कर दिया है। इसके अनुसार अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा फेज 01 जून से लागू हो जाएगा। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स खुलने वाले हैं। बता दें इस बदलाव के बाद इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगा। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। बता दें इन गहनों को भी बिना हॉलमार्किंग के बेचना संभव नहीं होगा।

मोटर इंश्योरेंस की कीमतों में बढ़ोतरी

Effect of Inflation : एक रिपोर्ट के अनुसार सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के कुछ दिनों पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1000cc तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा। बता दें कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था। साथ ही 1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3,221 रुपये था। इसके अलावा यदि आपकी कार का इंजन 1500cc से ज्यादा है तो अब इंश्योरेंस प्रीमियम घटकर 7,890 रुपये हो जाएगा। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने 3 साल के सिंगल प्रीमियम को भी बढ़ाया है। 1000cc तक की कारों के लिए ये अब 6,521 रुपये, और 1500cc तक की कारों के लिए 10,540 रुपये तथा 1500cc से ऊपर की कारों के लिए 24,596 रुपये देना होगा। इसी तरह दोपहिया वाहनों के लिए भी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है। बता दें इन नियमों की वजह से अब एक तारीख से कोई भी गाड़ी खरीदना महंगा पड़ सकता है।

Read More : स्टेडियम में घुमाया था कुत्ता, अब 3500 KM दूर हुए IAS दंपत्ति, जानें क्या हुआ ऐसा

इंडिया पोस्ट की इन सुविधाओं के लिए लगेगा चार्ज

इन नियमों के अलावा सरकार ने पोस्ट पेमेंट के नियमों में भी बदलाव किये है। इन नियमों के मुताबिक अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा। ये नियम 15 जून से लागू होंगे। इसके साथ ही बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे। चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा। इसके साथ ही अब से आपको मिनी स्टेटमेंट के लिए 5 रुपये प्लस जीएसटी खर्च करना होगा।

मंथली बैलेंस करना होगा मैनेज

एक्सिस बैंक ने भी अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है। दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सेमी अर्बन और रूरल इलाकों के लिए ईजी सेविंग्स व सैलरी प्रोग्राम्स के खातों के लिए औसत मंथली बैलेंस की लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है। इसके अनुसार अगर ग्राहक 01 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट मिलेगी। इसी तरह लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए भी लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। जिससे अगर ग्राहक 25 हजार रुपये खर्च करता है तो उसे इस बढ़ी लिमिट से छूट मिलेगी। बता दें ये दोनों बदलाव अगले महीने की पहली तारीख से लागू होंगे।

Read More : Monkeypox Cases: 7 राज्यों में मिले 9 मरीज, इन देशों में तेजी से बढ़ रहा मंकी पॉक्स का मामला, लक्षण दिखते ही हो जाए सावधान

 
Flowers