अंबाला में तैनात होंगे 5 राफेल, 29 जुलाई को IAF में हो सकते हैं शामिल, 36 विमानों की हुई है डील | 5 Rafale aircraft to be deployed in Ambala

अंबाला में तैनात होंगे 5 राफेल, 29 जुलाई को IAF में हो सकते हैं शामिल, 36 विमानों की हुई है डील

अंबाला में तैनात होंगे 5 राफेल, 29 जुलाई को IAF में हो सकते हैं शामिल, 36 विमानों की हुई है डील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : July 21, 2020/4:05 am IST

नई दिल्ली। भारत के लिए अच्छी खबर है कि फ्रांस पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप को 29 जुलाई को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा सकता है। पांच राफेल विमानों की पहली खेप के जुलाई अंत तक भारत पहुंच सकती है।

पढ़ें- ‘श्री शिवम शो रूम’ में 12 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, शासन ने दि…

भारत ने लगभग 58 हजार करोड़ रुपये में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इन 36 राफेल विमानों में से 30 लड़ाकू विमान और छह प्रशिक्षण देने वाले विमान होंगे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 173 नए कोरोना मरीज मिले, 4 की मौत, 169 मरीजों ने ज…

पांचों विमानों को अंबाला एयर बेस में तैनात किए जाएंगे। भारतीय वायुसेना ने कहा, वायुसेना के हवाई चालक दल और जमीनी चालक दल के सदस्यों ने अत्याधुनिक अस्त्र प्रणालियों सहित विमान से संबंधित समग्र प्रशिक्षण हासिल किया है और अब ये पूरी तरह परिचालित हैं। विमानों के पहुंचने के बाद के प्रयास विमान को जल्द से जल्द अभियानगत रूप से परिचालित करने पर केंद्रित होंगे।

पढ़ें- लड़की से गैंगरेप-हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़…

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात किए जाने की संभावना है जिससे कि भारतीय वायुसेना चीन के साथ विवाद के मद्देनजर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी अभियानगत क्षमताओं को मजबूत कर सके।

पढ़ें- बाढ़ से असम बेहाल, लाखों लोग प्रभावित, सैकड़ों जानवरों की मौत

भारतीय वायुसेना ने एक अलग बयान में कहा कि बल के शीर्ष कमांडर बुधवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में मौजूदा अभियान परिदृश्य और तैनाती का जायजा लेंगे।