संगारेड्डी: तेलंगाना के संगारेड्डी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेग जागे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मेडक जिले के संगाईपेट निवासी एक परिवार अपने बेटे का इलाज करवाकर लौट रहा था। इसी दौरान संगारेड्डी के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार भिड़ गई। वहीं, हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घर पर सन्नाटा पसर गया है।
Telangana | 5 people were killed after a car collided with a truck in Sangareddy. The bodies have been shifted to a local government hospital. A case has been registered and further investigation is underway. pic.twitter.com/6jdUwAQ74l
— ANI (@ANI) August 6, 2021
संभल में धार्मिक स्थल पर एक और कुआं मिला
48 mins ago