नई दिल्ली: 5 New District in Ladakh जम्मू-कश्मीर में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए आज भाजपा ने अपने 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच गृह मंत्रालय ने लद्दाख को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है।
5 New District in Ladakh अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा है कि ‘एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। हम हर नुक्कड़ और गली में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, गृह मंत्रालय के इस फैसले की पीएम मोदी ने सराहना की है। पीएम मोदी ने कहा है कि इन जिलों पर अब अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे सेवाओं और अवसरों को लोगों के और करीब लाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने इस घोषणा पर लद्दाख के लोगों को बधाई दी।
गौरतलब है कि 5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था। इसके बाद लद्दाख एक केंद्र शासित प्रदेश बना गया था। दूसरा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर है। पांच साल पहले इसी दिन तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को भी निरस्त कर दिया गया था। केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण लद्दाख केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीधे प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।
Diwali On LAC : LAC पर भारत-चीन के सैनिकों ने…
36 mins ago