Big accident! 5 coaches of goods train derailed, many trains affected

बड़ा हादसा! मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

Train Accident: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात एक हादसे में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, many trains affected

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: August 23, 2022 7:06 am IST

ओडिशा।Train Accident: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात एक हादसे में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार के कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण रेल मार्ग पर रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

‘द कपिल शर्मा शो’ के फैन्स के लिए बुरी खबर, इस फेमस किरदार ने कहा अलवीदा..! जानें क्या है माजरा 

Train Accident: सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना रात करीब 8.35 बजे उस वक्त हुई। जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी। बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर स्टेशन यार्ड के पास यह मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। डीआरएम खुर्दा रोड रिंकेश रॉय ने जानकारी दी  कि भुवनेश्वर जाने वाली एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन तेजी से रिकवरी कार्य में जुटा हुआ है और सुबह 8 बजे तक रेलवे यातायात सामान्य हो जाएगा।

Train Accident: डीआरएम ने बताया कि पटरी से मालगाड़ी के उतरने के कारण भुवनेश्वर-कोलकाता मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आई है। उनका कहना है कि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और सुबह 8 बजे तक सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चलने लगेंगी। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के कारण राजधानी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, जन शताब्दी, जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग, तपस्विनी, पुरी-गांधीधाम और पुरी-हावड़ा प्रभावित हुई हैं।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें