देश में ओमीक्रोन स्वरूप के 495 नए मामले

देश में एक दिन में कोरोना के 90,928 केस, ओमिक्रॉन के 495 नए मामले

देश में ओमीक्रोन स्वरूप के 495 नए मामले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: January 6, 2022 10:25 am IST

नई दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए , जिससे इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गयी है।

पढ़ें- कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 31 जनवरी तक बंद.. इस राज्य का अहम फैसला

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों में यह जानकारी दी गयी।

पढ़ें- कोविड से प्रभावित परिवारों को डीडीआरएफ से 50 हजार रुपए की मदद…यहां जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

ओमीक्रोन स्वरूप के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए।

पढ़ें- शराब कारोबारी के घर IT की दबिश, परिवार के सदस्यों के घरों में भी कार्रवाई.. सुबह 5 बजे से जारी है दस्तावेजों की जांच

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है। करीब दो सौ दिन बाद इतने अधिक मामले सामने आए हैं।

पढ़ें- सूरत के प्रिंटिंग मिल में गैस लीक, दम घुटने से 6 कर्मचारियों की मौत.. 20 से ज्यादा की हालत गंभीर

देश में 325 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,85,401 हो गयी है।

 
Flowers