बॉलीवुड की कई हस्तियों समेत 49 लोगों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- 'प्रिय प्रधानमंत्री, अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई' | 49 people, including many Bollywood personalities, wrote a letter to PM Modi, saying, "Dear Prime Minister, what action was taken against the criminals"

बॉलीवुड की कई हस्तियों समेत 49 लोगों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- ‘प्रिय प्रधानमंत्री, अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई’

बॉलीवुड की कई हस्तियों समेत 49 लोगों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- 'प्रिय प्रधानमंत्री, अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : July 24, 2019/8:15 am IST

नई दिल्ली। देशभर में भीड़ हिंसा पर 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चिंता जताई है। इनमे फिल्म निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन और अनुराग कश्यप समेत 49 हस्तियां शामिल है। इन लोगों का मानना है कि धर्म के नाम पर कहीं न कहीं कुछ तो हो रहा है।

ये भी पढ़ें: इस शहर के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कई जगह लगाया गया जुर्माना, नो बिल नो पेमेंट का लिया 

बता दे कि पत्र लिखने में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुए हैं। इनमें अदूर गोपालकृष्णन, अनुराग कश्यप, मणिरत्नम, अनुपम रॉय, सौमित्रो चटर्जी, रूपम इस्लाम, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल, रिद्धि सेन समेत बॉलीवुड और भी कई लोग शामिल है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सिंथेटिक दूध पर मंत्री ने कहा- जल्द होंगे बड़े खुलासे, जानिए

पत्र में लिखा गया है कि ‘भारत के बहुसंख्यक समुदाय में राम का नाम पवित्र हैं, और अफसोस की बात है कि ‘जय श्री राम’ आज एक भड़काऊ युद्ध बन गया है’। इसके आगे पत्र में लिखा गया है कि ‘2016 में दलितों पर अत्याचार के 840 मामले सामने आए हैं। और एक जनवरी 2009 से 29 अक्टूबर 2018 के बीच 254 धार्मिक पहचान आधारित हिंसा दर्ज की गई है’, लेकिन ‘प्रिय प्रधानमंत्री, अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है’?